देहरादून एयरपोर्ट के लिए नया विंटर शेड्यूल जारी किया गया है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मंजूरी के बाद 26 अक्टूबर से लागू होने वाला यह शेड्यूल अगले साल 28 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान कुल 11 शहरों के लिए 30 उड़ानों के संचालन की अनुमति दी गई है। शेड्यूल की अवधि समाप्त होने के बाद अप्रैल से समर शेड्यूल लागू होगा। विंटर शेड्यूल के तहत इंडिगो एयरलाइंस को सबसे अधिक उड़ानों की मंजूरी मिली है। इंडिगो की 18 उड़ानें, एयर इंडिया की 9, एलायंस एयर की 2 और एयर इंडिया एक्सप्रेस की 1 उड़ान शामिल हैं।
इस तरह इंडिगो एक बार फिर दून एयरपोर्ट से सबसे अधिक उड़ानें संचालित करने वाली एयरलाइन बनी है। इन उड़ानों के जरिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद, जयपुर, प्रयागराज, वाराणसी, श्रीनगर, पुणे, हैदराबाद और लखनऊ जैसे शहरों को जोड़ा गया है। नई एयरलाइंस और नए शहर नहीं हैं शामिल हालांकि इस बार विंटर शेड्यूल में न तो कोई नई एयरलाइन शामिल हुई है और न ही किसी नए शहर के लिए उड़ान जोड़ी गई है। अधिकतर उड़ानें वर्तमान समर शेड्यूल के अनुरूप ही संचालित की जाएंगी, लेकिन सर्दियों को देखते हुए इनके समय में बदलाव किया गया है।
इनमें से चार उड़ानें फिलहाल संचालित नहीं हो रही हैं, जिन्हें शीतकालीन अवधि में फिर से शुरू करने की योजना है। पिछले वर्ष के विंटर शेड्यूल में कुल 33 उड़ानों को मंजूरी दी गई थी, जिनमें फ्लाईबिग की पिथौरागढ़ उड़ान भी शामिल थी। हालांकि, फ्लाईबिग की उड़ानें लंबे समय से बंद हैं। पिछले साल अयोध्या और अमृतसर के लिए भी उड़ानें जोड़ी गई थीं, लेकिन इस बार ये रूट विंटर शेड्यूल से बाहर हैं। अधिकारियों का कहना है कि आगामी समर शेड्यूल में कुछ नए शहरों के लिए उड़ानें जोड़ने की संभावना है।
देहरादून एयरपोर्ट से बढ़ती हवाई मांग को देखते हुए एयरपोर्ट प्राधिकरण ने यात्रियों की सुविधा के लिए टर्मिनल विस्तार और नाइट ऑपरेशन की दिशा में भी तैयारी शुरू कर दी है। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले समय में हवाई सेवाओं का दायरा गढ़वाल और कुमाऊं मंडल तक बढ़ाया जा सके।
