चंडीगढ़। कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा की मंडियों में धान की खरीद और उठान में हो रही देरी पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इस समय मंडियों में लगभग 4 लाख टन धान खुले आसमान के नीचे पड़ा है, जिस पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। किसानों की मेहनत से उपजा धान खराब होने की कगार पर है, जबकि सरकार सिर्फ दावे कर रही है।
सैलजा ने बताया कि अब तक 5.30 लाख टन धान मंडियों में पहुंचा है, लेकिन 3.77 लाख टन की ही खरीद हुई है और उसमें से मात्र 89 हजार टन का उठान हो पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिक नमी का हवाला देकर किसानों को परेशान किया जा रहा है और मजबूरी में वे औने-पौने दाम पर निजी एजेंसियों को धान बेच रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि खरीदे गये धान का तुरंत उठान हो, सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था की जाये और किसानों को भुगतान समय पर मिले।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द कदम नहीं उठाये गये, तो कांग्रेस किसानों की आवाज सड़क से सदन तक मजबूती से उठायेगी। सैलजा ने कहा कि भाजपा सरकार का एक-एक दाना खरीदने का दावा हवा-हवाई साबित हो रहा है और किसानों को धोखे के अलावा कुछ नहीं मिल रहा।

