दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में आमिर राशिद अली का बड़ा खुलासा

By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट मामले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई करते हुए साजिश रचने वाले आरोपी आमिर राशिद अली को आज कोर्ट में पेश किया था जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आरोपी को करीब 10 दिनों के लिए कस्टडी में भेजा है, जहां एनआईए की टीम उससे पूछताछ करेगी। दरअसल, एनआईए की टीम ने सर्च अभियान चलाकर आतंकी उमर नबी के सहयोगी आमिर राशिद अली को रविवार को गिरफ्तार किया था।

एनआईए की अब तक जांच में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि, दिल्ली ब्लास्ट मामले की प्लानिंग आमिर और उमर दोनों ने मिलकर की थी। आमिर राशिद अली को लेकर एनआईए की टीम ने पुष्टि की है कि, आरोपी पूछताछ में कई अहम खुलासे कर सकता है। इसके साथ ही आपको बता दें कि, 10 नवंबर हुए दिल्ली लाल किला कार ब्लास्ट हादसे में करीब 13 लोगों की मौत हुई थी और 32 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।

Share This Article
Exit mobile version