दिल्ली में बम धमकी से कोर्ट और स्कूलों में हड़कंप

By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। दिल्ली में लाल किला कार ब्लास्ट के बाद आज फिर से दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट और साकेत कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली हैं, इसके साथ ही, दिल्ली के प्रशात विहार के सीआरपीएफ स्कूल और अन्य प्राइवेट स्कूल ​को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद पुलिस महकमें हड़कंम मच गया है। दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, धमकी भरा मेल जैश-ए- मोहम्मद के नाम से भेजा गया है।

बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन आनन फानन में सभी मौकों पर पहुंची ओर सर्च अभियान शुरू किया लेकिन अभी तक जांच में कुछ संदिग्ध वस्तु मिलने की खबर सामने नहीं आ रही है। सुबह मिले थे धमकी भरे ईमेल दिल्ली पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज सुबह धमकी भरे मेल मिले थे जिसके बाद हमने सभी मौकों पर सर्च अभियान शुरू कर दिया है लेकिन अभी तक कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने की पुष्टि नहीं हुई है।

इसके साथ पुलिस ने ये भी बताया है कि, आज सुबह जिस स्कूल को धमकी भरा मेल आया है उसे इससे पहले भी धमकी भरा मेल आ चुका है। पुलिस-CRPF ने बढ़ाया जांच का दायरा आपकी जानकारी के बता दें कि, दिल्ली लाल किला में कार ब्लास्ट के बाद दिल्ली हाई अलर्ट मोड़ पर है और जगह जगह सीआरपीएफ की टीम जांच कर रही है और इतना ही नहीं, हर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग भी की जा रही है।

साथ ही बता दें कि, हाल ही में 10 नवंबर को लाल किला के पास में कार ब्लास्ट हुआ था जिसमें करीब 10 गाड़ियां चपेट में आ गई थी और करीब 15 लोगों की मौत हो गई थी इसके अलावा करीब 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल, इस मामले में एनआईए की टीम जांच कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version