दिल्ली में रामलीला के आयोजन में नई सुविधाएं और व्यवस्था

By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) स्कीम और दिल्ली सरकार की सहायता के कारण इस साल दिल्ली में दिवाली बेहतरीन होगी। गुप्ता ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि रामलीला दिल्ली की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर है इसलिए इसे और अधिक भव्य एवं सुव्यवस्थित बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। अब हर समिति को रामलीला मंचन हेतु 1200 यूनिट बिजली मुफ़्त उपलब्ध कराई जाएगी। बिजली कनेक्शन के लिए पहले की तुलना में अब केवल 25 प्रतिशत सिक्योरिटी डिपॉजिट देना होगा।

साथ ही इस बार सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है जिससे समितियों को एनओसी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आयोजन स्थलों पर सफाई, फॉगिंग, शौचालय और कूड़ा प्रबंधन की समयबद्ध व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराएगा। फायर ब्रिगेड, पुलिस और ट्रैफिक प्रबंधन की भी पुख्ता व्यवस्था रहेगी। रामलीला समितियों से यह अपील की गई कि वे इस मंच के माध्यम से वोकल फॉर लोकल, स्वदेशी उत्पादों, स्वच्छता, जल संरक्षण और हरित दिल्ली जैसे संदेशों का भी व्यापक प्रसार करें।

Share This Article
Exit mobile version