जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक एवं संयुक्त शासन सचिव आशीष मोदी ने अंबेडकर भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में देवनारायण गुरुकुल योजना के तहत संचालित निजी आवासीय विद्यालयों के संस्था प्रधानों से खुला संवाद किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि योजना का उद्देश्य अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में छात्रों की नियमित उपस्थिति, साफ-सफाई, मेन्यू के अनुसार भोजन और बायोमैट्रिक उपस्थिति जैसे विषयों पर विशेष चर्चा हुई।
मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्यालयों की व्यावसायिक समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाए। बैठक में निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीताराम जाट और अतिरिक्त निदेशक देवनारायण योजना सुंडाराम मीना भी उपस्थित रहे।

