सोजत रोड़ के निकटवर्ती सवराड में कला जी राठौड़ मंदिर में देवासी समाज और ग्रामीणों ने मारवाड़ प्रधान मंगलाराम देवासी का जोरदार स्वागत किया। प्रधान ने गांव के विकास कार्यों में हमेशा तत्पर रहने के लिए सराहना की और कला जी राठौड़ मंदिर पर सीसी निर्माण कार्य करवाने की प्रशंसा की।