डाढ़ देवी माता के ऑनलाइन दर्शन में आ रही बाधाएं

Tina Chouhan

कोटा। शक्ति की भक्ति का पर्व नवरात्र शुरू हो गया है। नवरात्र पर शहर के नजदीक स्थित प्रसिद्ध डाढ़ देवी मंदिर में माता के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी है। देवस्थान विभाग की ओर से डाढ़ देवी माता के आॅनलाइन दर्शन कराने के लिए पांच लाख का बजट स्वीकृत किया गया था। इसके लिए कई बार टैंडर निकाले जा चुके हैं, लेकिन ठेकेदार फर्मो के टैंडर प्रक्रिया में भाग नहीं लेने से आॅनलाइन दर्शन की योजना अधरझूल में लटकी हुई है। माता का मंदिर जंगल के बीच स्थित हैं।

इस कारण यहां पर दूरसंचार नेटवर्क पर्याप्त नहीं आ पाता है। जिससे ठेकेदार फर्म इस योजना में रुचि नहीं ले रही है। दो साल बाद भी श्रद्धालुओं को डाढ़ देवी के आॅनलाइन दर्शन की सौगात नहीं मिल पाई है। नवरात्र पर उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ कोटा जिले में डाढ़ देवी माता मंदिर काफी प्रसिद्ध स्थल हैं। माता के प्रति कोटा के अलावा दूरदराज रहने वाले श्रद्धालुओं की अगाधा आस्था है। नवरात्र के अवसर पर यहां पर नौ दिनों तक मेला आयोजित किया जाता है।

रोजाना यहां पर काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। दूरदराज रहने वाले कई श्रद्धालु नवरात्र पर माता के दर्शन करने नहींं आ पाते हैं। ऐसे में आॅनलाइन दर्शन योजना शुरू होने से उनकों सुविधा मिल जाती है। श्रद्धालुओं का कहना है कि नेटवर्क की समस्या के समाधान के लिए प्रयास करना चाहिए ताकि दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले श्रद्धालुओं की दर्शन की आस पूरी हो सके।

मंदिर परिसर में लग चुके कैमरे देवस्थान विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत पांच लाख रुपए की लागत से डाढ़ देवी माता मंदिर में कैमरे व नेटवर्क से जोड़ने के लिए कई संसाधन लगाने थे। इसके लिए दो बार टैंडर आमंत्रित किए जा चुके हैं, लेकिन दूरसंचार नेटवर्क की समस्या के चलते किसी भी ठेकेदार फर्म ने टैंडर प्रक्रिया में रुझान नहीं दिखाया है। हालांकि योजना के लिए स्वीकृत बजट से मंदिर परिसर में निगरानी के लिए कैमरे लगा दिए गए हैं, लेकिन आॅनलाइन दर्शन की व्यवस्था शुरू नहीं हो पाई है।

इस क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या ज्यादा रहती है। इससे योजना अभी तक मूर्तरूप नहीं ले पाई है। इस योजना के तहत श्रद्धालुओं को ई-दान की सुविधा भी मिलने वाली थी। बजट मिला, फिर भी अधरझूल में मामला पिछले कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2023 में प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों के आॅनलाइन दर्शन कराने की योजना बनाई थी। इसके तहत देवस्थान विभाग के अधीन आने वाले प्रदेश के पांच प्रमुख मंदिरों को शामिल किया गया था। प्रदेश में आॅनलाइन दर्शन की शुरुआत प्रदेश के ऋषभदेव और गोगामेडी मंदिर से की गई थी।

इसके बाद पिछले साल योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश के पांच और मंदिरों को शामिल किया गया था। जिसमें कोटा शहर का प्रमुख धार्मिक स्थल डाढ़ देवी माता मंदिर भी शामिल था। यहां आॅनलाइन दर्शन व्यवस्था के लिए सरकार ने पांच लाख रुपए का बजट भी स्वीकृत कर दिया था, लेकिन अभी तक डाढ़ देवी माता के आॅनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू नहीं हो पाई। डाढ़ देवी माता मंदिर में आॅनलाइन दर्शन की योजना काफी अच्छी है। इस सुविधा से दूरदराज में रहने वाले श्रद्धालुओं को माता के आॅनलाइन दर्शन करने की आस पूरी हो जाती।

सरकार को यहां पर दूरसंचार नेटवर्क की समस्या का समाधान करना चाहिए।- मनोहर सिंह, श्रद्धालु डाढ़ देवी माता मंदिर जंगल में स्थित है। यहां पर पर्याप्त नेटवर्क नहीं आ पाता है। पूर्व में आॅनलाइन दर्शन योजना के लिए टैंडर निकाले गए थे, लेकिन किसी भी ठेकेदार फर्म ने इसमें भाग नहीं लिया। नेटवर्क के अभाव में आॅनलाइन दर्शन की सुविधा शुरू नहीं हो पाई है। – राम सिंह, प्रबंधक, देवस्थान विभाग कोटा

Share This Article