मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। मैनपुरी के बरनाहल विकासखंड क्षेत्र स्थित नगला वरी गांव में सूबेदार रामपूत की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचीं डिंपल यादव ने पत्रकार द्वारा रेलवे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि “भाजपा के कार्यकाल में रेल हादसे बहुत बढ़ गए हैं, लेकिन मंत्री अपनी जिम्मेदारी तक नहीं समझते।” कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने पिछली सरकारों और मौजूदा सरकार के कामकाज की तुलना की।
उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में रेल हादसों पर मंत्री नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होता। बिहार की राजनीति पर भी टिप्पणी करते हुए डिंपल ने कहा कि वहां एनडीए के पास मुख्यमंत्री का कोई चेहरा नहीं है। दूसरी ओर उन्होंने दावा किया कि बिहार में विपक्षी गठबंधन बहुत मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहा है और जनता का समर्थन उनके साथ है। इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं भी सुनीं।
डिंपल यादव का यह दौरा ऐसे समय में हुआ है जब देश में आम चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। रेलवे के बजट और हादसों पर उठाए सवाल डिंपल यादव ने रेलवे के बजट को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “पिछली सरकारों में रेलवे का एक बड़ा बजट आता था, लेकिन जब से भाजपा की सरकार बनी है, रेलवे का बजट ही बदल गया है।” उन्होंने आगे कहा कि इस सरकार में जितने रेल एक्सीडेंट हुए हैं, उतने किसी सरकार में नहीं हुए। सपा सांसद ने इसे सरकार की बड़ी विफलता बताया।
“रेल हादसे में पिछली सरकारों में मंत्री इस्तीफा दे देते थे। इस सरकार में तो मंत्री अपनी जिम्मेदारी भी नहीं समझते।” — डिंपल यादव, सांसद, समाजवादी पार्टी डिंपल यादव ने सूबेदार रामपूत के योगदान को याद करते हुए कहा कि, “ऐसे वीर सपूतों की प्रतिमाएं हमें त्याग, सेवा और समर्पण की प्रेरणा देती हैं। समाजवादी पार्टी सदैव ऐसे लोगों के आदर्शों पर चलने के लिए प्रतिबद्ध है।

