डिंपल यादव ने चुनाव आयोग के प्रस्ताव पर उठाए सवाल

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र मैनपुरी में बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को मैनपुरी पहुंचीं डिंपल यादव ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और केंद्र सरकार की नीतियों पर तीखे सवाल उठाए, जिससे सियासी माहौल गरमा गया है। चुनाव प्रणाली में बदलाव की मंशा पर सवाल डिंपल यादव ने चुनाव आयोग द्वारा देशभर में ‘एसआईआर’ (SIR) लागू करने की तैयारी को लेकर केंद्र सरकार की मंशा पर गंभीर सवाल खड़े किए।

उन्होंने कहा कि यह कदम लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की एक कोशिश है। उन्होंने सरकार से पूछा कि दशकों से चली आ रही चुनावी प्रक्रिया में अचानक ऐसे बदलाव की जरूरत क्यों पड़ी। “इतने वर्षों से चुनाव हो रहे हैं, क्या वे सभी अनडेमोक्रेटिक थे? अगर नहीं, तो अब SIR कराने के पीछे आखिर मंशा क्या है?” — डिंपल यादव, सांसद, समाजवादी पार्टी। उन्होंने इस प्रस्तावित बदलाव को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यह मौजूदा लोकतांत्रिक ढांचे को प्रभावित कर सकता है।

जम्मू-कश्मीर को लेकर सरकार को घेरा सांसद डिंपल यादव ने जम्मू कश्मीर की State good बहाली को लेकर बीजेपी पर अपने वादे पूरे न करने का भी आरोप लगाया। साथ जम्मू-कश्मीर में हाल में हुई आतंकी घटनाओं का जिक्र करते हुए भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार अपने ही वादों पर खरी नहीं उतरती। जम्मू-कश्मीर में हुई बड़ी घटनाएं इसका सीधा उदाहरण हैं।” अपने दौरे के दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की और आगामी रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर बीजेपी की ‘जनविरोधी’ नीतियों का विरोध करने का आह्वान किया।

डिंपल के इस आक्रामक रुख के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

Share This Article
Exit mobile version