राजलदेसर युवा विकास समिति की ओर से 200 स्वेटर वितरित किए 

Kheem Singh Bhati
3 Min Read

राजलदेसर/चूरू। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत कीतासर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कीतासर बीदावतान  बीकानेर में आज दिनांक 6 दिसंबर को राजलदेसर निवासी भामाशाह  कैलाश  डीडवानिया के आर्थिक सहयोग से राजलदेसर युवा विकास समिति के सानिध्य में कक्षा 1 से 8 तक के 200 विधार्थियों को गर्म स्वेटर वितरित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता संरपच सांवरमल ने की। संस्था प्रधान लोकेश कुमार मीणा ने भामाशाह  कैलाश चन्द्र डीडवानिया, ललीत डीडवानिया, विधालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश राव, राजलदेसर युवा विकास समिति अध्यक्ष  रतनलाल बारूपाल, समिति के मंत्री मदन दाधीच, गणेश रेवाड़िया, सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.रायचंद शर्मा, कन्हैयालाल सोनी, विनोद भाटिया, मुकेश श्रीमाल, ओमप्रकाश बामणिया व अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया।

सेवानिवृत्त आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डॉ.रायचंद शर्मा ने बच्चों को शिक्षा के बढ़ते कदम व बच्चों के सर्वांगीण विकास पर बल दिया।  गणेश रिवाड़िया ने विद्यालयों के नवाचार में भामाशाहों का अहम योगदान रहता है इसलिए हमेशा इनका सम्मान करना चाहिए।

इस अवसर पर भामाशाह कैलाश डीडवानिया ने ऑनलाइन विद्यालय के छात्र छात्राओं को एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं आप लोगों ने इस विद्यालय के छात्र छात्राओं को स्वेटर वितरण करने का आशीर्वाद दिया इसके लिए विद्यालय परिवार का बहुत-बहुत आभारी हूं साथ ही उन्होंने कहा भविष्य में जब भी इस विद्यालय में मेरे लायक जो भी कार्य होगा हमेशा तत्पर तैयार रहूंगा इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को अच्छे मार्क हासिल करके गांव का नाम रोशन करने का आशीर्वाद दिया एवं पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी रुचि लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर राजलदेसर युवा विकास समिति अध्यक्ष श्री रतनलाल बारूपाल ने समिति के कार्यों पर प्रकाश डाला। समिति के मंत्री  मदन दाधीच ने के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा, गौ सेवा, पर्यावरण, स्वास्थ्य, चिकित्सा, असहाय लोगों को कम्बल, राशन वितरण व अन्य समाज सेवाओं के लिए समिति भामाशाहों के सहयोग से पूनीत कार्य कर रही है।

एडवोकेट जगदीश बालानिया ने कहा कि शाला परिवार नागरिकों व भामाशाहों को प्रेरित कर स्कूली बच्चों के लिए बढ़िया सुविधाएं एवं भौतिक संसाधन उपलब्ध करवा सकते हैं। राजलदेसर युवा विकास समिति के सदस्यों ने वर्ष 2020 में राष्ट्रीय शिक्षक सम्मान “टीचिंग एक्सीलेंस अवार्ड” से सम्मानित विद्यालय की अध्यापिका अनिता बालानिया का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंच संचालन अध्यापिका  अनिता बालानिया व अध्यापक बलदेव सैनी ने किया।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
Exit mobile version