जयपुर। राज्य में सड़क सुरक्षा को लेकर अब जिला प्रशासन की भूमिका और मजबूत होगी। परिवहन विभाग ने पहली बार समर्पित सड़क सुरक्षा कोष से सीधे जिला कलेक्टरों को फंड जारी किया है। विभाग की ओर से 41 जिलों के लिए प्रत्येक कलेक्टर को 10 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है। यह कदम हाल ही में हरमाड़ा क्षेत्र में हुए दर्दनाक सड़क हादसे के बाद सड़क सुरक्षा को लेकर शुरू की गई विभागीय कवायद का हिस्सा है।
इसके साथ ही परिवहन विभाग ने 13 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) को प्रत्येक 5 लाख रुपए और 48 जिला परिवहन कार्यालयों (डीटीओ) को प्रत्येक 2 लाख रुपए का फंड जारी किया है। इन राशियों का उपयोग सड़क सुरक्षा से जुड़ी जनजागरूकता गतिविधियों, सड़क सुरक्षा सप्ताह, सेमिनार, वर्कशॉप, पोस्टर अभियान और यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरूक करने के कार्यों में किया जाएगा। परिवहन विभाग का कहना है कि यह पहल जिले स्तर पर सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों को गति देने और स्थानीय प्रशासन को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए की गई है।
विभाग का उद्देश्य राज्यभर में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

