रानीवाड़ा (Raniwada) राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील जिला शाखा जालौर का जिला शैक्षिक सम्मेलन 26 से 27 सितंबर 2025 को सांचौर की धारा पर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सांचौर में आयोजित होगा। रानीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार सोलंकी ने बताया कि रानीवाड़ा से चमनाराम देवासी, झालाराम परिहार और अध्यक्ष राकेश कुमार सोलंकी मंत्री उमेद मल कृष्ण भी इसमें भाग लेंगे।

