पाली (Pali) गुरुवार 16 अक्टूबर को जिला जिम्नास्टिक संघ पाली द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सब जुनियर जिम्नास्टिक ट्रायल चयन का आयोजन संघ संरक्षक गोपी दास रामावत, उपाध्यक्ष रजनीश, वरिष्ठ आर्य वीर गणपत भदौरिया और आर्य वीर दल मीडिया प्रभारी घेवर चन्द आर्य के सानिध्य में आर्य वीर दल प्रांगण में सम्पन्न हुआ। संघ सचिव भंवर गौरी ने इस प्रक्रिया की देखरेख की।