जयपुर। दिवाली के त्योहार पर आने जाने वाले यात्रियों को बस और ट्रेनों में भीड़ भाड़ के चलते मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही निजी बस संचालकों ने भी किराया में भी मनमानी वसूली करने से यात्रियों की जेब पर भी भारी पड़ा। सिंधीकैंप बस स्टैंड, नारायण सिंह सर्किल और चामूं पुलिया बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ होने से घंटों इंतजार करना पड़ा। इसके चलते यात्रियों को रोडवेज की बसों में भीड़ होने के कारण निजी बसों में अतिरिक्त किराया देकर सफर करना पड़ रहा है।
हालांकि रेलवे प्रशासन ने स्टेशनों पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था करते हुए 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन के साथ ही विभिन्न ट्रेनों में कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की है। वहीं रोड़वेज प्रशासन ने भी बसों के फेरों में बढ़ोतरी की। वसूला मनमानी किराया रोडवेज के पास करीब तीन हजार अनुंबधित सहित ही बसें है। दिवाली को देखते हुए यात्रियों की अधिक भीड़ होने के कारण यह बसें काफी कम है। जिसको लेकर निजी बस संचालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल कर रहे है।
रेलवे ने यह की व्यवस्थाएँ उत्तर पश्चिम रेलवे ने दीपावली, छठ पूजा आदि त्योंहारों पर अत्यधिक यात्री भार को देखते हुए 50 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन व अतिरिक्त कोच लगाए जा रहे हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ को पर्याप्त मात्रा में रस्सी एवं बैरिकेट्स उपलब्ध करवाए गए हैं।
