दीपावली और शादी के मौसम में व्यापार का अनुमान 7.58 लाख करोड़ रुपये

जयपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल (BUVM) ने दीपावली, धनतेरस और आगामी शादी-ब्याह के मौसम को ध्यान में रखते हुए देश में 7.58 लाख करोड़ रुपये के व्यापार टर्नओवर का अनुमान जारी किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल गुप्ता और वरिष्ठ महामंत्री मुकुन्द मिश्रा व हेमन्त गुप्ता ने व्यापारिक अनुमान लगाने के लिए गठित समिति की रिपोर्ट जारी की। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 अगस्त को ‘स्वदेशी वस्तुएं अपनायी जायें’ के आह्वान ने देश के व्यापार में एक अभियान का रूप ले लिया है।

स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण, बिक्री और उपभोक्ताओं द्वारा उन्हें पसंद किए जाने की विधा शुरू हो गई है। साथ ही, जीएसटी में किए गए सुधारों से उपभोक्ता उत्साहित हुए हैं। व्यापारिक अनुमान समिति का गठन यह व्यापारिक टर्नओवर अनुमान, भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा गठित समिति ने जारी किया है। इस समिति में विभिन्न शहरों के प्रतिनिधि शामिल थे। उत्तर प्रदेश में आतिशबाजी और नदियों की पूजा भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के महामंत्री मुकुन्द मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में अलग-अलग शहरों में प्रचुर मात्रा में आतिशबाजी होती है।

पूरे देश के पटाखों का टर्नओवर 10 हजार करोड़ रुपये से कम नहीं होगा। इस त्यौहारी सीजन पर उत्तर प्रदेश में नदियों की पूजा के अनुष्ठान भी किये जाते हैं। त्योहारों का सीजन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बाबूलाल गुप्ता के अनुसार, 2 अक्टूबर से दशहरा पर्व शुरू हो गया है। इसके बाद 18 अक्टूबर को धनतेरस, 20 अक्टूबर को दीपावली, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, 23 अक्टूबर को भाईदूज, और 25 से 28 अक्टूबर तक छठ पूजा महोत्सव है।

इन त्योहारों के साथ ही शादी-ब्याह का सीजन भी शुरू हो जाता है, जिससे बाजारों में खरीद-फरोख्त के कारण चहल-पहल बनी रहती है। इस अवसर पर किसान अपना नया धान, बाजरा, सोयाबीन, मक्का, ज्वार, मूंग, मोठ, उड़द आदि बाजारों में बेचने के लिए लाता है।

व्यापार टर्नओवर का अनुमान (करोड़ रुपये में) गठित कमेटी द्वारा विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों में अनुमानित टर्नओवर निम्नलिखित है: स्टील बर्तन तथा किचन एसेसरीज 30,000 करोड़, एल्युमिनियम, पीतल, तांबा के बर्तन 20,000 करोड़, जूते-चप्पल 25,000 करोड़, बच्चों के खिलौने 10,000 करोड़, गलीचे, गद्दे 15,000 करोड़, कलर-पेन्ट 20,000 करोड़, डेकोरेशन लाईट 22,000 करोड़, इलेक्ट्रॉनिक्स 40,000 करोड़, होम अप्लायन्सेज 10,000 करोड़, पूजा की सामग्री 4,000 करोड़, मिट्टी की दीपक 2,000 करोड़, साड़ी, सलवार-शूट 20,000 करोड़, ड्राईफ्रूट्स 30,000 करोड़, टैण्ट, इवेन्ट 40,000 करोड़, फूलमाला 15,000 करोड़, गिफ्ट आइटम्स 10,000 करोड़, सभी प्रकार की कारें 1,30,000 करोड़, आभूषण 50,000 करोड़, नमकीन, मिठाई 10,000 करोड़, भूखण्ड 1,20,000 करोड़, चूड़ियां 5,000 करोड़, ग्रोसरी 1,00,000 करोड़, फर्नीचर 20,000 करोड़, कंप्यूटर 10,000 करोड़।

कुल मिलाकर अनुमानित व्यापार टर्नओवर 7,58,000 करोड़ रुपये है।

Share This Article
Exit mobile version