जैसलमेर में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बीएसएफ जवानों को किया प्रोत्साहित

Tina Chouhan

जैसलमेर। राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रविवार को जैसलमेर जिले में तनोट माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि एवं देश की सुरक्षा की मंगलकामना की। दिया कुमारी ने मंदिर परिसर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम भी सुना। तनोट माता मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यह धाम देश की आस्था और वीरता का प्रतीक है। गौरतलब है कि वर्ष 1965 और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्धों के दौरान यहां गिरे कई गोले माता के चमत्कार से फटे नहीं थे।

मंदिर दर्शन के बाद उपमुख्यमंत्री बीएसएफ के जवानों से संवाद किया। इस दौरान जवानों ने उन्हें सेना की कैप पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने जवानों के साहस और पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि पूरा देश उनकी वीरता पर गर्व करता है। इसके बाद उपमुख्यमंत्री तनोट विक्ट्री पिलर पर पहुंचीं और शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। यात्रा के दौरान वह बबलियां चौकी भी गई जहां उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों से बातचीत की और उनके अनुभव सुने। उन्होंने जवानों के जज़्बे और समर्पण को सलाम करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी पूरे देश के लिए प्रेरणा है।

इस अवसर पर जैसलमेर विधायक छोटू सिंह भाटी तथा अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Share This Article