धरियावद में 1 करोड़ 60 लाख का डोडाचूरा बरामद, तस्कर की खोज जारी

Tina Chouhan

धरियावद। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत धरियावद पुलिस ने शुक्रवार को एक लोडिंग वाहन से 10 क्विंटल 73 किलो 25 ग्राम अवैध डोडाचूरा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ 60 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस के अनुसार 26 सितंबर को जवाहरनगर चौराहे पर नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान प्रतापगढ़ की ओर से एक बिना नंबरी लोडिंग ईसूजी वाहन आती दिखाई दी, जिसके पिछले हिस्से में तिरपाल ढका था।

वाहन चालक ने पुलिस की ओर से रुकने का इशारा करने पर गाड़ी रोकने के बजाय तेज गति से मूंगाणा रोड की तरफ मोड़ ली। इस पर पुलिस ने वाहन से पीछा शुरू किया। कुछ दूर चालक ने ईसूजी वाहन को सड़क किनारे खड़ा किया और उसमें सवार दोनों व्यक्ति खाई में कूदकर घने जंगल की ओर फरार हो गए। मौके पर जब्त किए गए वाहन की तलाशी लेने पर उसमें काले रंग के 49 कट्टे बरामद हुए। कट्टे खोलने पर उनमें अफीम अधकुटा डोडाचूरा भरा पाया गया।

तौल करने पर उसका कुल वजन 10 क्विंटल 73 किलो 25 ग्राम निकला। जब्त किए गए डोडाचूरा और ईसूजी वाहन को थाना धरियावद लाया गया, जहां संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

Share This Article