नाथू सोलंकी राजस्थान टेबल टेनिस संघ के प्रदेश संयुक्त सचिव निर्वाचित

Dileep Singh
2 Min Read

जालोर। राजस्थान टेबल टेनिस संघ के चुनाव बैठक जोधपुर में आयोजित हुई। जिसमें जालोर के नाथू सोलंकी  को प्रदेश संयुक्त सचिव निर्वाचित किया। उनका कार्यकाल आगामी चार वर्ष तक रहेगा।

जालोर जिला टेबल टेनिस संघ के जिला उपाध्यक्ष शिवलाल गहलोत ने बताया कि संघ संविधान आर्टिकल के तहत सर्वसम्मति से अध्यक्ष मुकुल गुप्ता जोधपुर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जेपी भट्ट कोटा, उपाध्यक्ष दीपक मानसिंहका भीलवाड़ा, मनोज कुमार शर्मा श्रीगंगानगर, ललित सिंह जयपुर,अनुराग दुबे बांसवाड़ा, तथा प्रदेश सचिव पद पर संजय गहलोत जोधपुर, संयुक्त सचिव अनिल दुबे अजमेर, नाथू सोलंकी जालौर, ध्रुव पुनिया चूरू,राजूराम पाली, विनितसिंह चौहान टांक, भवानी सिंह बीकानेर, कोषाध्यक्ष पद पर  लोकेश तिवारी चित्तौड़गढ़ के साथ तीन प्रदेश कार्यकारिणी  सदस्य भी निर्वाचित हुए।

जिसमें विनोद गुर्जर जोधपुर, रामपाल कुमावत बूंदी, अविनाश राठौड़ बीकानेर को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इस अवसर पर चुनाव अधिकारी महेश सैनी, राजस्थान राज्य ओलंपिक संघ के अरुण सारस्वत व शंकरलाल, राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से पर्यवेक्षक भींयाराम चौधरी भारतीय टेबल टेनिस संघ के  पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धनराज चौधरी उपस्थित थे।

उन्होंने बताया कि नाथू सोलंकी ने 2001में बड़ौदा व 2003 में पुना में आयोजित राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में राजस्थान के टीम मैनेजर तथा दो बार जालोर में  आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन सचिव के रूप में सफल आयोजन कराया। सोलंकी के प्रदेश  संयुक्त सचिव बनने पर जिला टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारियों सहित विभिन्न खेल संगठनों ने बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।

Share This Article