बीकानेर। हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी अभियान को गांव-गांव तक पहुंचाने के लिए खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार ने सोमवार को बीकानेर के गंगाशहर, नोखा रोड़ स्थित डागा पैलेस में ग्रामोद्योग विकास योजना के तहत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। मुख्य अतिथि केंद्रीय कानून व न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अध्यक्ष केवीआईसी मनोज कुमार के साथ 390 कारीगरों को ट्रेनिंग के बाद 554 आधुनिक मशीनें और टूलकिट प्रदान किए गए।
इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण कारीगरों को सशक्त बनाना और उन्हें प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत संकल्प को साकार करने के लिए आधुनिक साधनों से जोड़ना है। कार्यक्रम में बीकानेर के डूंगरगढ़ विधानसभा सीट से विधायक ताराचंद सारस्वत समेत गणमान्य जन उपस्थित रहे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मेघवाल ने कहा कि हमें मिलकर गांधी जी के स्वप्नों के अनुरूप एक समृद्ध और स्वदेशी भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए। खादी केवल वस्त्र नहीं है, बल्कि यह आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।
इस अवसर पर अध्यक्ष केवीआईसी मनोज कुमार ने कहा कि राजस्थान में कुल 178 खादी संस्थाएं कार्यरत हैं जिसके माध्यम से यहां पर 37,201 कारीगरों को रोजगार मिल रहा है। प्रधानमंत्री के वोकल फॉर लोकल और मेक इन इंडिया मंत्र ने खादी को वैश्विक मंच पर पहचान दिलाई है।
