बाड़मेर। बाड़मेर-जालोर सीमा पर लूणवा जागीर गांव में रविवार रात बागोड़ा-सायला मार्ग पर दो ट्रेलरों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे के बाद दोनों ट्रेलरों में भीषण आग लग गई, जिससे एक चालक जिंदा जल गया, जबकि दूसरे ट्रेलर से दो युवकों को लोगों ने बाहर खींच लिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें भीनमाल अस्पताल भेजा गया है। यह घटना रात करीब 9 बजे हुई। जोरदार धमाके के बाद आग ने दोनों ट्रेलरों को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलते ही गुड़ामालानी पुलिस, एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुँची और लगभग एक घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में ट्रेलर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर में चावल भरे थे, जबकि दूसरे में गुजरात के मोरबी से लाई जा रही टाइल्स और टावर का सामान था। टक्कर इतनी भीषण थी कि सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि हादसे में एक चालक की मौत हो गई है, जिसकी पहचान की जा रही है।
वहीं, दो घायलों का इलाज जारी है। पुलिस ने जाम हटवाकर यातायात को सुचारू किया और हादसे के कारणों की जांच शुरू की है।