जमवारामगढ़। ग्रामीण पुलिस ने जिले में 4 करोड़ से अधिक कीमत के मादक पदार्थ डोडा पोस्त, गांजा, स्मैक और मादक औषधियों की टैबलेट और कैप्सूल को जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी की मौजूदगी में जलाकर नष्ट किया। राशि डोगरा ने जानकारी दी कि 9 पुलिस थानों के कुल 42 मामलों में जब्त किए गए मादक पदार्थों में 23 मामलों में 848 किलो 789 ग्राम डोडा पोस्त, 6 मामलों में 11 किलो 520 ग्राम गांजा, 8 मामलों में 117 ग्राम स्मैक और 5 मामलों में नशीली दवाइयों के 263 पत्ते टेबलेट और कैप्सूल शामिल हैं, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 4 करोड़ रुपए है।