जयपुर। हरमाडा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 7 लोगों की जान चली गई। अनियंत्रित डंपर ने कई बाइकों और अन्य वाहनों को टक्कर मारी। हादसे के बाद वहां यातायात जाम हो गया, जो कई किलोमीटर तक फैला रहा। पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को एसएमएस अस्पताल भेजा। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की जानकारी ली और तुरंत हरसंभव मदद के निर्देश दिए।

