जैसलमेर: जैसलमेर: बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक पानी की धारा जमीन से कई फीट ऊपर तक उठते हुए गिरने लगी।

4 Min Read
जैसलमेर बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक पानी की धारा जमीन से कई फीट ऊपर तक उठते हुए गिरने लगी।

जैसलमेर। जिले के मोहनगढ़ क्षेत्र में बोरवेल की खुदाई के दौरान अचानक पानी की धारा फूट पड़ी। पानी की धारा जमीन से कई फीट ऊपर तक उठते हुए गिरने लगी। खेत में नदी की तरह पानी बहने लगा और मौके पर ही पूरा खेत पानी से भर गया। अचानक भारी मात्रा में पानी निकलने के कारण घटनास्थल पर बड़ा गड्डा बन गया। बोरवेल की खुदाई कर रही करीब 22 टन वजनी मशीन ट्रक के साथ ही धंस गई। यह देखकर मौके पर खुदाई कर रहे ग्रामीण मशीन छोड़कर दूर भाग गए।

बोरवेल की खुदाई से प्रेशर के साथ निकलने लगा पानी।

जानकारी के अनुसार मोहनगढ़ के पास चक 27 बीडी के तीन जोरा माइनर गाँव में किसान विक्रमसिंग के खेत में सुबह करीब दस बजे बोरवेल की खुदाई की जा रही थी। करीब 850 फीट खुदाई के बाद अचानक तेज प्रेशर के साथ पानी निकलने लगा। पानी की धारा जमीन से काफी ऊंचाई तक उठकर गिरने लगी। पानी के प्रेशर के कारण मौके पर बड़ा गड्डा बन गया।

इस दौरान मौके पर बोरवेल की खुदाई कर रही मशीन ट्रक के साथ ही गड्ढे में धंस गई।
यह देखकर बोरवेल मशीन पर काम कर रहे कर्मचारी और ग्रामीण मौके से दूर भाग गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और प्रशासन के साथ भूजल विभाग को दी। सूचना मिलते ही अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। हालांकि, अब तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पानी की इतनी बड़ी मात्रा कहां से और कैसे आई।

जैसलमेर। बोरवेल की खुदाई से प्रेशर के साथ निकलने लगा पानी।

खेत के मालिक विक्रम सिंह ने बताया की क्या घटना हुई?

विक्रम सिंह ने बताया की एक महीना पहले ही उन्होंने अपने खेत में जीरे की बुवाई की हैं। उनके खेत में 2 बोरवेल पहले से है, लेकिन उनमें खारा पानी है। मीठे पानी के लिए 7 दिन पहले एक और बोरवेल की खुदाई शुरू करवाई। करीब 850 फीट खुदाई के बाद आज इसमें मीठा पानी आया, लेकिन अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और गड्डा बड़ा हो गया। इस कारण मशीन ट्रक समेत पानी में धंस गई। ज्यादा पानी आने के कारण खेत में जीरे की फसल भी नष्ट हो गई है।

जैसलमेर में भूजल वैज्ञानिक डॉक्टर नारायण दास इनखिया ने तेज धारा में पानी निकलने की घटना का क्या कारण बताया है?

यहां गैस के रिसाव जैसी कोई स्थिति नहीं दिखाई दे रही है। ये ग्राउंड वाटर की एक आर्टिसिन कंडीशन होती है। हमारे यहां सैंड स्टोन और कठोर मिट्टी के नीचे पानी मिलता है, जो कि स्टोन और मिट्टी में दबा हुआ रहता है। जैसे ही इन परतों को तोड़कर वहां तक जाते हैं तो पानी प्रेशर से ऊपर उठता है। इस बेल्ट में जलस्तर काफी ऊंचा है, इसलिए इस ट्यूबवेल में जैसे ही निचली परतों को तोड़ा तो पानी प्रेशर के साथ ऊपर आ गया। ऐसी घटनाएं इस क्षेत्र में आम है। जैसे ही यहां पानी अपना लेवल मेंटेन करेगा, तब ये अपने आप बंद हो जाएगा।

जैसलमेर। बोरवेल की खुदाई से प्रेशर के साथ निकलने लगा पानी।

उप तहसीलदार ने अलग ही बात कहीं।

तेल गैस कंपनी ONGC के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है, ताकि उनकी टीम मौके पर आए तो कुछ समाधान हो। फिलहाल मौके पर गैस की बदबू आ रही है। गड्ढे में ट्रक फंसा है और गड्ढे से कीचड़, पानी और गैस निकल रही है।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr
Exit mobile version