650 करोड़ के फर्जी टैक्स क्रेडिट घोटाले पर ईडी की छापेमारी

By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 650 करोड़ रुपए के फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) घोटाले पर बड़ी कार्रवाई करते हुए देश में छापेमारी शुरू कर दी है। यह छापे अरुणाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, तमिलनाडु और तेलंगाना सहित कई राज्यों में एक साथ चल रहे हैं। ईडी अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई गुवाहाटी जोनल कार्यालय की अगुवाई में की जा रही है। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि फर्जी कंपनियों के नेटवर्क के माध्यम से बिना किसी वास्तविक व्यापारिक लेन-देन के करोड़ों रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट लिया गया था।

सूत्रों का कहना है कि इस अवैध गतिविधि से सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचाया गया है। ईडी ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और संदिग्ध लेन-देन से जुड़े सबूत जब्त किए हैं। अधिकारियों का मानना है कि इस नेटवर्क में दिल्ली-एनसीआर और दक्षिण भारत की कई कंपनियां शामिल हो सकती हैं। जांच एजेंसी अब मनी लॉन्ड्रिंग की कड़ी और विदेशी लेन-देन की भी पड़ताल कर रही है। ईडी की इस कार्रवाई को देश में फर्जी टैक्स क्रेडिट घोटालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही माना जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version