जयपुर। जयपुर डिस्कॉम की सतर्कता शाखा ने मंगलवार को चौमूं और सांगानेर ग्रामीण क्षेत्र में गहन सतर्कता जांच कर बिजली चोरी के दस मामले पकड़े। इन मामलों में 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतर्कता महेन्द्र कुमार शर्मा कालाडेरा, घीनोई, रेनवाल व गोविन्दगढ़ में 25 परिसरों की सतर्कता जांच की। इसमें से 2 दुकानों व 5 घरेलू परिसरों में विद्युत चोरी की जा रही थी। जिस पर 7 वीसीआर भरी गई और करीब 7 लाख का जुर्माना लगाया गया है।
सांगानेर के सिरोली क्षेत्र में सतर्कता जांच के दौरान 3 घरेलू परिसरों में एलटी लाइन पर अवैध आंकड़े डालकर की जा रही विद्युत चोरी को पकड़ा गया, जिस पर तीन वीसीआर भर कर करीब तीन लाख का जुर्माना लगाया गया है।

