जखोनी में चारागाह भूमि पर दबंगों का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है

Tina Chouhan

राजपुर। गणेशपुरा ग्राम पंचायत क्षेत्र के जखोनी गांव में चारागाह भूमि पर लगातार अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। जिस भूमि को पशुओं के चरने के लिए आरक्षित किया गया था, उस पर अब दबंगों ने खेत और फार्म हाउस बना लिए हैं। ट्रैक्टरों से जुताई कर फसलों की बुवाई तक की जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार, गांव की करीब 900 बीघा चारागाह भूमि पर अवैध कब्जा कर पेड़ों की कटाई कर दी गई है और बड़े-बड़े फार्म हाउस बना दिए गए हैं। इससे पशुपालकों के मवेशियों के लिए चरने और पानी की जगह नहीं बची है।

कई पुराने रास्ते भी अतिक्रमण के कारण बंद हो गए हैं। शिकायत करने पर दबंग देते हैं धमकी: ग्रामीण मदनलाल, पंकज, मनोज, धर्मेंद्र, जगदीश, देवीलाल, घनश्याम, प्रभुलाल, रामभरत, रघुवीर, रामकिशन मेहता, प्रसादीलाल मेहता, भोगीलाल सहरिया, कश्मीरा सहरिया, ईश्वरलाल सहरिया और लखनलाल सहरिया ने बताया कि जब वे इस अवैध कब्जे का विरोध करते हैं या शिकायत करते हैं, तब दबंग लोग धमकी और अभद्रता पर उतर आते हैं। प्रशासन को ज्ञापन, फिर भी कार्रवाई नहीं: ग्रामीणों ने बताया कि वे कई बार जिला कलेक्टर और एसडीओ को ज्ञापन दे चुके हैं।

लेकिन केवल आश्वासनों के अलावा कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ प्रभावशाली लोगों को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है, जिसके चलते अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। चारागाह भूमि पर कब्जे से बढ़ी परेशानी: ग्रामीणों ने कहा कि चारागाह भूमि पर कब्जे के कारण पशुपालकों को चारे और पानी की भारी समस्या हो रही है। कई परिवार जो पशुपालन पर निर्भर हैं, अब आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी: ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि चारागाह भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराया जाए।

उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होंगे। मामले की शिकायत उच्च अधिकारियों को की जा चुकी है। निर्देश प्राप्त होते ही संयुक्त टीम बनाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।- डॉ. दीपचंद नागर, विकास अधिकारी, शाहाबाद।

Share This Article