रिश्तेदारों के साथ कृषि भूमि विवाद में किसान की हत्या

श्रीगंगानगर। जिले के सूरतगढ़ सिटी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग किसान की देर रात लाठियों और गंडासियों से हमला करके हत्या कर दी गई। थाना प्रभारी दिनेश सहारण ने बताया कि रात करीब एक बजे सुल्तानराम जाट (60) अपनी ढाणी में बाहर खेत के नजदीक सोया हुआ था, तभी 6 से अधिक लोग लाठियां और गंडासियां लेकर आए और उन्होंने सुल्तानराम पर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। सुल्तानराम के चीखने की आवाज सुनकर उसके परिजन भाग कर आए, इस पर हमलावर भाग गए। सुल्तानराम की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव सूरतगढ़ के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि सुल्तानराम का अपने भाई और रिश्तेदारों से कृषि भूमि को लेकर विवाद चल रहा है।

Share This Article
Exit mobile version