किसानों के लिए खुशखबरी, लूणी-सुकड़ी नदी में पानी आया

राजस्थान के बाडमेर के समदड़ी में लूणी और सुकड़ी नदी इस बार किसानों के लिए खुशियां लेकर आई है। सुकड़ी नदी समदड़ी के पास लूणी में मिलती है। भरपूर पानी की आवक से अगले एक महीने तक पानी का बहाव जारी रहने की पूरी संभावना है। इससे नदी किनारे सैकड़ों कृषि कुएं पानी से रिचार्ज होंगे, जो पेयजल के साथ-साथ खेती के लिए भी किसानों के लिए सहायक बनेंगे।

Share This Article
Exit mobile version