महिला डॉक्टर की आत्महत्या: भ्रष्ट तंत्र और अपराधियों का गठजोड़

By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के सतारा जिले में महिला डॉक्टर आत्महत्या मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि एक होनहार चिकित्सक भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों के गठजोड़ का शिकार हो गयी है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा कि महाराष्ट्र के सतारा में मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न से तंग आकर एक डॉक्टर की आत्महत्या किसी भी सभ्य समाज की अंतरात्मा को झकझोर देने वाली त्रासदी है।

एक होनहार डॉक्टर बेटी, जो दूसरों का दर्द मिटाने की आकांक्षा रखती थी, भ्रष्ट सत्ता और तंत्र में बैठे अपराधियों की प्रताड़ना का शिकार बन गयी। उन्होंने कहा जिसे अपराधियों से जनता की रक्षा की जिम्मेदारी दी गई थी, उसी ने इस मासूम के खिलाफ सबसे घिनौना अपराध किया – उसका शोषण किया। सत्ता संरक्षित आपराधिक विचारधारा का ये सबसे घिनौना उदाहरण है। यह आत्महत्या नहीं – संस्थागत हत्या है। राहुल गांधी ने कहा जब सत्ता अपराधियों की ढाल बन जाए, तो न्याय की उम्मीद किससे की जाए?

डॉक्टर की मौत इस भारतीय जनता पार्टी सरकार के अमानवीय और संवेदनहीन चेहरे को उजागर करती है। हम न्याय की इस लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़े हैं। भारत की हर बेटी के लिए – अब डर नहीं, न्याय चाहिए। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में सतारा के फलटण में जिला उप अस्पताल में तैनात इस महिला डॉक्टर ने आत्महत्या से पहले अपने हाथ पर एक पुलिस उप-निरीक्षक और एक अन्य व्यक्ति का नाम लिखा था। इस मामले को लेकर काफी चर्चा हैं।

Share This Article
Exit mobile version