जयपुर। गलता गेट थाना क्षेत्र में गंगापोल के वार्ड नम्बर 36 में एक दुकान में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने पर ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं। इस पर घाटगेट से 11 दमकलें मौके पर पहुंचीं। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। असिस्टेंट फायर अधिकारी शुभम शर्मा ने बताया कि आग की सूचना लगभग शाम 6:10 बजे मिली। फायर फाइटर्स ने करीब दो घंटे तक मेहनत की और लगभग सवा आठ बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। आग के कारणों की जांच की जा रही है।
सकरे रास्ते के कारण दमकल कर्मियों को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ा। लेकिन फायर स्टेशन से आई बड़ी हैडर गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया।

