भीनमाल के सुपर मार्केट में आग से लाखों का नुकसान

भीनमाल। महावीर चौराहा स्थित सुपर मार्केट में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। आग से लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि रात का समय होने के कारण कोई जनहानि नहीं हुई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास की कई दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दुकान का शटर भी गर्म हो गया था।

धुएं और गर्मी से आसपास के लोग आग के नजदीक नहीं जा पा रहे थे। दमकल कर्मियों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा नुकसान और भी अधिक हो सकता था। फायर मैन रतनलाल ने बताया कि उनके पास रात को कोल आने के बाद टीम के मौके पर पहुंच गए थे। शॉर्ट शर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। दुकान के अगले हिस्से में रखे काउंटर का हिस्सा जल गया। इससे आसपास रखा सामान भी जल गया।

दुकान का शटर बंद था, ऐसे में ऑक्सीजन नहीं मिल पाने से आग आगे नहीं बढ़ सकी, अन्यथा घी और तेल के पीपों से आग विकराल रूप ले लेती।

Share This Article
Exit mobile version