विदेशी वीजा के नाम पर युवाओं को धोखा देकर युद्ध में भेजा जा रहा है

By Sabal SIngh Bhati - Editor

बीकानेर। जिले की लूणकरनसर तहसील के गांव अर्जुनसर का निवासी अजय कुमार गोदारा स्टडी वीजा पर रूस गया था। वहां एक रूसी महिला ने गोदारा और अन्य भारतीय युवकों को रूसी सेना में रसोईये और ड्राइवर की नौकरी दिलाने का झांसा देकर सेना में भर्ती करा दिया। अब अजय सहित राजस्थान के अन्य जिलों और हरियाणा से रूस पहुंचे युवाओं को रूस-यूक्रेन युद्ध में लड़ने के लिए उतार दिया गया है। अजय गोदारा, जो महावीर प्रसाद गोदारा का पुत्र है, गत वर्ष 28 नवंबर को रूस गया था।

हाल ही में अजय ने अपने दोस्तों और परिवार वालों को एक वीडियो संदेश भेजा, जिसमें उसने बताया कि उसे नौकरी के नाम पर धोखे से रूसी सेना के साथ यूक्रेन में लड़ने के लिए भेजा जा रहा है। मना करने पर उनके साथ मारपीट और जबरदस्ती भी की गई। इस वीडियो संदेश के बाद अजय के परिजन उसके जिंदा होने को लेकर संशय में हैं। केन्द्र सरकार से गुहार लगाई गई: लोगों ने अजय और उसके साथियों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से गुहार लगाई।

अजय के दोस्तों ने सोशल मीडिया पर भी उसे वापस भारत लाने के लिए अभियान शुरू किया। अभियान का असर हुआ और रूस सरकार से जवाब आया कि अजय सुरक्षित है। इस मामले में बीकानेर के सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह और रूस में भारतीय दूतावास को पत्र लिखा था। भारतीय दूतावास ने ई-मेल का जवाब देते हुए कहा है कि इस संबंध में शीघ्र ही जरूरी कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश के खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने भी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से इस मामले में संपर्क किया था।

Share This Article
Exit mobile version