पूर्व मंत्री इंदिरा मायाराम का निधन | अंतिम संस्कार होगा आज

vikram singh Bhati
1 Min Read
indira mayaram इंदिरा मायाराम

जयपुर। पूर्व मंत्री मंत्री रह चुकी इंदिरा मायाराम का जयपुर में निधन हो गया, इंदिरा मायाराम का आज जयपुर में स्थित लाल कोठी मोक्ष धाम में अंतिम संस्कार किया जाएगा |

मायाराम के निधन पर कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, महेश जोशी सहित कई अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

दो बार की विधायक रह चुकी है

इंदिरा मायाराम 1993 और 1998 में सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रह चुकी हैं। भाजपा के दिग्गज नेता घनश्याम तिवाड़ी को चुनाव में हराकर विधायक बनी थी|

दिरा मायाराम की पद व उपलब्धियां

दो बार विधायक रह चुकी इंदिरा मायाराम राजस्थान महिला कांग्रेस कीअध्यक्ष व नेहरू युवा केंद्र बोर्ड की चेयरमैन भी रह चुकी है |

कब व कहां किया जाएगा अंतिम संस्कार

मायाराम का अंतिम संस्कार दोपहर को लाल कोठी मोक्षधाम जो कि जयपुर में स्थित है मैं किया जाएगा | अंतिम संस्कार में कई बड़े कांग्रेस के दिग्गज नेता शामिल होने की बात सामने आ रही है|

 

 

 

Share This Article
Vikram Singh Bhati is author of Niharika Times web portal