प्रधानमंत्री मोदी कोटा में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे

जयपुर। कोटा में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी दिनों में कोटा दूरी पर आ सकते हैं हालांकि अभी तक प्रस्तावित दौरे की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला चाहते हैं कि इसका शिलान्यास मोदी के हाथों हो। इस मौके पर कोटा में बड़ी जनसभा का आयोजन भी किया जा सकता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 19 अगस्त 2025 को कोटा-बूंदी में 1507 करोड़ रुपए की लागत से ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के निर्माण को मंजूरी दी थी। यह परियोजना 24 महीनों में पूरी होने की उम्मीद है।

यह एयरपोर्ट कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिलों को लाभ पहुंचाएगा, जिसमें 20,000 वर्ग मीटर का टर्मिनल भवन और 3200 मीटर लंबा रनवे होगा, जो सालाना 20 लाख यात्रियों को संभाल सकेगा।

Share This Article
Exit mobile version