जयपुर में फर्जी एस्कॉर्ट सर्विस चलाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे साइबर शिल्ड अभियान के तहत जयपुर पश्चिम पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। साइबर सेल जयपुर पश्चिम ने 1 जनवरी 2025 से अब तक 115 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर शतक पूरा किया है। इसी कड़ी में थाना कालवाड पुलिस ने स्पा सेंटर और एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी इंस्टाग्राम और फेसबुक आईडी बनाई और गूगल से डाउनलोड की गई लड़कियों की तस्वीरें ग्राहकों को भेजते थे।

इसके बाद व्हाट्सएप पर संपर्क कर कॉल गर्ल की फोटो, रजिस्ट्रेशन चार्ज और अन्य शुल्क की सूची भेजी जाती थी। ग्राहकों से पैसे वसूलने के बाद उन्हें फर्जी होटल गेट पास भेजा जाता और फिर मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया जाता। शिकायत करने पर ग्राहकों को फर्जी डिटेक्टिव के नाम से डराया भी जाता। गिरफ्तार आरोपी मनोज कुमार (19), हरिपाल भंवरिया (29), महिपाल भंवरिया (29), भागचंद (19) हाथोज, कालवाड के रहने वाले हैं।

Share This Article
Exit mobile version