बाड़मेर के चार रेलवे स्टेशन खंडहर में तब्दील, ट्रेनें रुकती थीं यहां

गडरारोड (बाड़मेर)। अमृत भारत योजना के तहत बाड़मेर से मुनाबाव के बीच स्थित अंतिम सरहदी रेलवे लाइन के स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। नए स्टेशन भवन अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ बनाए जा रहे हैं। इस बीच, बॉर्डर के खड़ीन, तामलोर, लीलमा और जैसिंधर स्टेशन पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुके हैं। इन स्टेशनों को भी अमृत भारत योजना में शामिल करने की आवश्यकता है। खड़ीन और तामलोर में रेल का ठहराव भी बंद हो चुका है। भारत-पाक सीमा के निकट स्थित ये भवन सुरक्षा के लिहाज से भी जोखिम भरे हो सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version