शाहपुरा। फूलियाकलां में सोमवार को नदी में नहाने गए सात युवक बह गए। इनमें से तीन को लोगों ने बचा लिया, जबकि चार युवकों की मौत हो गई। सभी लोग जयपुर के शिवदासपुरा क्षेत्र में सड़क हादसे में कालका ग्रास बने सात लोगों में से पुलिया क्षेत्र के एक ही परिवार के चार लोगों के अंतिम संस्कार के बाद नदी में नहाने गए थे। जानकारी के अनुसार फुलियाकलां के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के बाद अंतिम संस्कार के बाद कई लोग नहाने के लिए खारी नदी के एनीकट में उतरे।
महेंद्र माली (25) पुत्र रामेश्वर माली, बरदी चंद (34) पुत्र द्वारका माली, महेश शर्मा (35) पुत्र राधेश्याम शर्मा, राकेश (28) पुत्र महादेव माली, जीवराज (30) पुत्र रामेश्वर माली, विजय प्रताप सिंह (30) पुत्र लक्ष्मण सिंह, मुकेश गोस्वामी (25) नदी के तेज बहाव में फंस गए। कड़ी मशक्कत के बाद राकेश, जीवनराज, विजय प्रताप सिंह, मुकेश गोस्वामी को किसी तरह बाहर निकाला। चारों को फूलिया कला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से उन्हें शाहपुरा चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। वहीं महेश शर्मा, महेंद्र माली और बदरी चंद माली की मौत हो गई है।
महेंद्र और बदरी के शव निकल लिए गए, जबकि महेश का शव तेज बहाव में बह गया। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाला। दो दिन में 7 लोगों की हुई मौत जयपुर के शिवदासपुरा में रविवार को अलसुबह करीब सवा पांच बजे हुए सड़क हादसे में दो परिवारों के 7 लोगों की मौत हो गई थी। इनमें 4 लोग अशोक वैष्णव (47), उनकी पत्नी सीमा देवी (45), बेटा रोहित (23) और पोता गजराज (6) भीलवाड़ा के फूलिया कला गांव के रहने वाले थे।
इनमें रामराज वैष्णव (38), पत्नी मधु (36) और बेटा रुद्र (14 महीने) जयपुर के सांगानेर के वाटिका में रहने वाले थे। ये सभी लोग अशोक वैष्णव के पिता गोपाल वैष्णव की अस्थि विसर्जन कर हरिद्वार से लौट रहे थे। इस दौरान हादसा हुआ था। सात दिन में खत्म हुई चार पीढ़ी इस परिवार पर 7 दिन में ही दुखों के कहर टूट पड़ा। इसमें एक हफ्ते के अंदर परिवार की चार पीढि़यां समाप्त हो गईं।

