अजमेर। आनासागर झील के वैटलैंड में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लगभग साढे 11 करोड़ रुपए खर्च कर बनाए गए सेवन वंडर्स को तोड़ने का काम तीसरे दिन भी जारी रहा। सुबह से देर रात तक ताजमहल और एफिल टावर की प्रतिकृति को हटाने का काम चलता रहा। अब तक अजमेर विकास प्राधिकरण (एडीए) की टीम सात अजूबों में से चार अजूबों को जमीन दिखा चुकी है। ताजमहल और एफिल टावर को ध्वस्त करने का काम जारी है। वहीं पीसा की झुकी मीनार को तोड़ने का काम फिलहाल शुरू नहीं किया गया है।
इसे हटाने का काम सोमवार से शुरू किया जाएगा। एडीए की टीम रविवार सुबह से ताजमहल को तोड़ने के काम में लगी रही। ताजमहल को तोड़ने में जेसीबी अथवा अन्य मशीनरी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है। बल्कि श्रमिक ताजमहल के एक-एक पत्थर को काटकर सुरक्षित हटा रहे हैं। अभी भी ताजमहल का काफी हिस्सा हटाना शेष है। टीम ताजमहल के टुकड़ों को संभालकर पास ही सुरक्षित स्थान पर रख रही है। ताजमहल पर लगे संगमरमर को हटाने के बाद इसके ढांचे को जेसीबी की सहायता से हटाया जाएगा।
इसके साथ ही पेरिस के एफिल टावर की प्रतिकृति को तीसरे दिन भी काटकर हटाने का काम जारी रहा। टावर को पहले चार भागों में हटाने की योजना थी, लेकिन लोहे का वजन अधिक होने के कारण अब इसे छह भागों में हटाया जा रहा है। चार भाग हटा दिए गए हैं और शेष बचे निचले भाग को अब दो भागों में काटकर हटाया जा रहा है। ‘पीसा की झुकी मीनार’ अब टूटेगी : एडीए अधिकारियों के अनुसार पीसा की झुकी हुई मीनार को सोमवार से तोड़ना शुरू किया जाएगा।
यह मीनार काफी भारी लोहे के स्ट्रैक्चर पर टेढ़ी खड़ी है। ऐसे में इसे हटाने में विशेष सावधानी बरतनी होगी। पहले मीनार पर लगे पत्थरों को सुरक्षित उतारने का प्रयास किया जाएगा। इसके बाद मीनार के अंदर लगाए गए लोहे और सीमेंट के स्ट्रैक्चर को जेसीबी और पोकलेन की सहायता से उतारा जाएगा। इस मीनार को तोड़ने में तीन दिन का समय लग सकता है। तीन दिन में हटाने होंगे सातों अजूबे : राजस्थान के मुख्य सचिव की ओर से 17 सितम्बर तक सेवन वंडर्स को हटाने का शपथ पत्र दिया गया है।
इस समय सीमा के पूरा होने में अब तीन दिन शेष है। इन तीन दिनों में सातों अजूबों को हटाने का काम पूरा करना होगा। मालूम हो कि स्टैच्यू आॅफ लिबर्टी को कुछ माह पहले हटा दिया गया था। 12 सितम्बर को रोम के कोलोसियम को ध्वस्त किया गया। 13 सितम्बर को मिस्र के पिरामिड और क्राइस्ट द रिडीमर की प्रतिकृति को हटाने की कार्रवाई की गई।