दीपावली पर परकोटे में 100 ई-रिक्शे चलेंगे, पहली बार मुफ्त सेवा

जयपुर। जयपुर शहर परकोटे के अजमेरी गेट, न्यू गेट, सांगानेरी गेट, बड़ी एवं छोटी चौपड़ के बीच वन वे दीपावली के त्योहार पर 18 से 21 अक्टूबर तक यातायात व्यवस्था के सुगम एवं सुचारू बनाने के लिए शाम छह बजे से रात 11 बजे तक निशुल्क 100 ई-रिक्शा चलाए जाएंगे। इस अवधि में बाकी ई-रिक्शों का इन चुनिंदा जगहों में प्रवेश पूर्ण वर्जित रहेगा। गुलाबीनगर के बाशिन्दों के लिए यह अभिनव प्रयोग पहली बार किया जा रहा है।

जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि बुधवार को पुलिस आयुक्तालय में शहर के व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ दीपावली के त्योहार को लेकर मीटिंग हुई। मीटिंग में मुद्दा आया कि परकोटे में दिवाली के त्योहार पर शाम को खरीदारी के लिए लोगों की अधिक आवाजारी रहेगी। इसके चलते आमजन के लिए 100 ई-रिक्शा नि:शुल्क शाम छह बजे से रात 11 बजे के लिए 18 से 21 अक्टूबर तक उपलब्ध करवाए जाने पर सहमति बनी।

नि:शुल्क ई-रिक्शाओं के दो रूट हैं, इसमें पहला रूट अजमेरी गेट से छोटी चौपड़, त्रिपोलिया, चौड़ा रास्ता, न्यू गेट और फिर नेहरू बाजार तथा दूसरे रूट सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार सहित बापू बाजार के मध्य वन वे लगातार शाम छह बजे से रात 11 बजे तक रहेगा। इस बैठक में एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक योगेश दाधीच एवं डीसीपी ट्रैफिक सुमित मेहरड़ा, जयपुर व्यापार महासंघ से सुभाष गोयल, एमआई रोड व्यापार मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, सहित विभिन्न व्यापार मंडलों के प्रतिनिधि के अजय अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version