राजस्थान में मुफ्त बिजली योजना के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ

राजस्थान में हर महीने 150 यूनिट मुफ्त बिजली योजना के लिए अमित शाह ने रजिस्ट्रेशन पोर्टल का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी उपस्थित रहे। यह पोर्टल राजस्थान डिस्कॉम्स द्वारा विकसित किया गया है। इस योजना के तहत बिजली उपभोक्ता सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वयं को ऊर्जादाता बना सकेंगे। राज्य सरकार ने बजट 2025-26 में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को लीवरेज करते हुए 150 यूनिट निःशुल्क बिजली योजना की घोषणा की थी। आज राजस्थान में ₹9,000 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया।

जल जीवन मिशन के तहत पेयजल परियोजना, स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत जल वितरण प्रणाली के सुदृढ़ीकरण, बालक फुटबॉल अकादमी, आवासीय विद्यालय, जन स्वास्थ्य और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े ये कार्य प्रदेश के विकास में सहायक होंगे। पहले दिन रजिस्ट्रेशन पोर्टल के शुभारंभ के पहले ही दिन शाम 7:30 बजे तक 6,864 उपभोक्ताओं ने अपनी छत पर रूफ टॉप सोलर लगाने की सहमति दर्ज की। इनमें जयपुर डिस्कॉम के 3570, अजमेर डिस्कॉम के 1975 और जोधपुर डिस्कॉम के 1319 उपभोक्ता शामिल हैं।

1.1 KW पर पूरी तरह मुफ्त सोलर पैनल मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के पंजीकृत उपभोक्ता अपने “के नंबर” दर्ज कर पोर्टल पर पात्रता की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और रूफ टॉप सोलर लगाने की सहमति दे सकते हैं। इसके बाद पात्र उपभोक्ता पीएम सूर्यघर पोर्टल पर रजिस्टर्ड वेंडरों से सोलर पैनल लगवा सकेंगे। भारत सरकार 1.1 किलोवाट क्षमता वाले संयंत्र पर ₹33,000 की वित्तीय सहायता देगी, जबकि राजस्थान डिस्कॉम्स की ओर से ₹17,000 की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी। यानी उपभोक्ताओं को 1.1 किलोवाट का सोलर पैनल पूरी तरह मुफ्त मिलेगा।

कार्बन मुक्त भारत की दिशा में कदम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2070 तक कार्बन उत्सर्जन मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने में यह योजना अहम भूमिका निभाएगी। इससे हर घरेलू उपभोक्ता न सिर्फ अपनी ऊर्जा जरूरतें पूरी करेगा, बल्कि अतिरिक्त बिजली उत्पादन कर राज्य का ऊर्जादाता भी बन सकेगा। उपभोक्ता पंजीयन के लिए BijliMitra पोर्टल या संबंधित डिस्कॉम की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version