प्रियंका हॉस्पिटल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

Tina Chouhan

जयपुर। जनस्वास्थ्य के उत्थान और चिकित्सा जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रियंका हॉस्पिटल एंड कार्डियक सेंटर, मानसरोवर में रविवार को विशाल नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर जस्टिस नगेंद्र कुमार जैन फाउंडेशन ट्रस्ट, ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन ट्रस्ट एवं प्रियंका हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। शिविर में वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जी.एल. शर्मा के नेतृत्व में अनुभवी चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की विस्तृत जांच कर आवश्यक परामर्श प्रदान किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि समय पर बीमारी की पहचान ही सर्वोत्तम इलाज है।

ऐसे नि:शुल्क शिविर आमजन को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का महत्वपूर्ण माध्यम हैं। प्रियंका हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. मुंजाल ने शिविर संचालन की समीक्षा करते हुए उच्च गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं जनता तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। शिविर में डॉ. आशा शर्मा, डॉ. गणपत देवपुरा, डॉ. निखिल व्यास, डॉ. अश्विनी बिलिंदी, डॉ. निखिल खंडेलवाल, डॉ. प्रियंका पाराशर सहित विशेषज्ञों ने ब्लड शुगर, बीपी, ईसीजी, लिपिड प्रोफाइल और अन्य महत्वपूर्ण जांचें पूरी तरह नि:शुल्क प्रदान कीं। पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति नगेंद्र कुमार जैन ने संदेश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही जीवन की वास्तविक पूंजी है।

ऐसे सेवा कार्य समाज को मजबूत और जागरूक बनाते हैं। ह्यूमन ग्लोरी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष प्रमोद जैन भंवर ने कहा कि हमारा लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं समाज के हर व्यक्ति तक पहुंचाना है। कार्यक्रम में रमेश के. अरोड़ा, सुरेश कुमार जैन, एडवोकेट गौरव, विमल, एन.के. जैन, डॉ. अरुण जैन, मनीषा जैन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। शिविर की सफलता में अंशुल श्रीवास्तव, अजय यादव एवं फाउंडेशन व हॉस्पिटल टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Share This Article