झाब (विक्रम राठी) श्री झाब जैन परिषद ने नाहर हॉस्पिटल, भीनमाल के सहयोग से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झाब परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। शिविर में 950 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाइयाँ भी प्रदान की गईं। वहीं, 50 से अधिक रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाजसेवा की मिसाल पेश की। नाहर हॉस्पिटल की चिकित्सक टीम में डॉ. शोभा (स्त्री रोग), डॉ. अक्षय राजपुरोहित (बाल रोग), डॉ. पुष्पेंद्र सिंह और डॉ. भोलाराम (मेडिसिन), डॉ. अनिकेत पटेल (नेत्र रोग), डॉ. मेहुल (ईएनटी) और डॉ.
चिराग शर्मा (फिजियोथैरेपिस्ट) ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप जी. के. गवांडे मुख्य अतिथि और भाजपा जिला अध्यक्ष जसराज राजपुरोहित विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके मार्गदर्शन और उत्साहवर्धन से शिविर को विशेष प्रेरणा मिली। इस अवसर पर झाब जैन परिषद के पदाधिकारी एवं सदस्यगण भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे और आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई। स्थानीय ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान का लाभ उठाया। यह आयोजन मातुश्री कुकुदेवी हजारीमलजी धर्मचंदजी भंडारी परिवार की सौजन्यता से संभव हो पाया।
ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे शिविरों से न केवल स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ती है बल्कि जरूरतमंदों को समय पर चिकित्सकीय लाभ भी मिल पाता है।
