भीलवाड़ा लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी द्वारा “आओ खुशियां बाटें” एवं “सेवा ही हमारा धर्म है” के तहत लियो क्लब टेक्सटाइल सिटी के सहयोग से निःशुल्क विशाल हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण परामर्श शिविर 20 सितंबर 25 शनिवार को महेश छात्रावास, नेहरू रोड भीलवाड़ा में प्रातः 9.00 से 2.00 बजे तक आयोजित किया गया।