दोस्त ने ही किया दोस्त का घर लूटने का मास्टरमाइंड

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने मंगलवार को लूट के सात आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से लगभग 35 लाख रुपए की लूटी गई ज्वेलरी बरामद की है। आरोपियों ने 11 अक्टूबर को एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के पास गणेश नगर में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था। पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने पांच बॉक्स में रखी ज्वेलरी की कीमत 35 लाख रुपए बताई है। पुलिस ने स्कूटी समेत पूरी लूट का माल बरामद कर लिया है। यह जानकर हैरानी होती है कि इस लूट की साजिश पीड़ित के पुराने दोस्त ने ही रची थी।

पुलिस उपायुक्त पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपी अमित जांगिड़ उर्फ बिट्टू (38) मुरलीपुरा, जयवर्धन सिंह जोधा उर्फ जेपी (24), सरदारपुरा, हरमाड़ा, लक्ष्य वर्मा (18), खोराबिसल, जयपुर, अजय यादव उर्फ अज्जू (18), शाहपुरा, अध्ययन राजावत उर्फ मोनू (19), करधनी, जयपुर, नवीन शर्मा (20), करधनी, और देवराज सिंह (19) विद्याधर नगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, 11 अक्टूबर को परिवादी प्रीतेश वर्मा ने हरमाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि तीन लोगों ने चाकू की नोक पर उनके पास रखा 35 लाख रुपए की पांच सोने के ज्वेलरी सेट से भरा बैग छीन लिया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त स्कूटी और ज्वेलरी बरामद की। मुख्य आरोपी अमित जांगिड़ उर्फ बिट्टू, जो परिवादी प्रीतेश वर्मा का करीब पांच साल पुराना दोस्त है, ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूट की साजिश रची।

Share This Article
Exit mobile version