दोस्तों ने किया अपहरण, फिरौती में मांगे 90 हजार रुपए

जयपुर। जामडोली थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम एक युवक शुभम सिंह का अपहरण कर लिया गया। अपहरणकर्ताओं ने उसी के मोबाइल से उसकी बहन को व्हाट्सएप कॉल कर 90 हजार रुपए की फिरौती मांगी। डराने धमकाने पर बहन ने 35 हजार रुपए फोन पे से विकास मीणा नाम के खाते में ट्रांसफर कर दिए। अपहरण की सूचना मिलते ही परिजनों समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग की। शुभम के भाई विक्रम सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि अपहरणकर्ता काले रंग की कार में आए थे।

थाना प्रभारी प्रह्लाद नारायण ने बताया टेक्निकल टीम के साथ मिलकर बदमाशों की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। रूट मैप तैयार कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि अपहरण करने वाले शुभम के साथी ही थे। बदमाशों ने शुभम को 52 फीट हनुमानजी मंदिर के पास रास्ते में पटककर फरार हो गए। पुलिस ने युवक को सकुशल बरामद किया, पुलिस आरोपियों की जांच में जुटी है।

Share This Article
Exit mobile version