जयपुर/फुलेरा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को फुलेरा थानाप्रभारी चन्द्रप्रकाश यादव और उसके प्राइवेट दलाल हैप्पी माथुर को 50 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। एसीबी एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर ग्रामीण को एक शिकायत मिली कि परिवादी के भाई को साइबर क्राइम की शिकायत में गिरफ्तार नहीं करने एवं मामला रफा-दफा करने के लिए पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी थाना फुलेरा अपने दलाल हैप्पी माथुर (सीएलजी मेंबर एवं मोबाइल शॉप मालिक) के जरिए 70 हजार रुपए की घूस मांगकर परेशान कर रहे हैं।
इस शिकायत पर एएसपी जयपुर ग्रामीण सुनील कुमार सिहाग के नेतृत्व में गठित टीम ने शिकायत का सत्यापन किया और आरोपी चंद्र प्रकाश यादव व दलाल हैप्पी माथुर को 50 हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी दलाल हैप्पी पूर्व में 20 हजार रुपए की घूस ले चुका था। अब एसीबी डीआईजी राजेश सिंह के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
एएसपी सुनील सिहाग ने बताया कि थानाप्रभारी चन्द्रप्रकाश पर घूसखोरी का इतना भूत सवार था कि परिवादी से एक लाख रुपए की मांग की लेकिन दलाल हैप्पी ने 30 हजार रुपए कम कर दिए तो चन्द्रप्रकाश ने दलाल से कहा कि तू कौन होता है 30 कम करने वाला अब मैं 30 हजार तुझसे ही लूंगा, तुझे ही ये 30 हजार रुपए भुगतने होंगे। इसके बाद घूस के रुपए थानाप्रभारी के चैम्बर में लेते ही चन्द्रप्रकाश और दलाल हैप्पी को दबोच लिया।