गट्टे की सब्जी रेसिपी

Tina Chouhan

गट्टे की सब्जी एक पारंपरिक राजस्थानी व्यंजन है जिसमे मुख्य तौर पर इस्तेमाल होने वाले गट्टे बेसन से बनाये जाते है। इस रेसिपी में सबसे पहले बेसन और मसालो के मिश्रण में से गट्टे बनाकर उन्हें पानी में उबाले गये है और फिर उन्हें मसालेदार दही की ग्रेवी में पकाये गये है। इसे जब किसी भी तरह की स्वादिष्ट भारतीय रोटी, दाल और चावल के साथ परोसा जाता है तब बढ़िया स्वाद आता है।

Share This Article