पाली (Pali) अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े वरिष्ठ लेखक एवं पत्रकार घेवरचन्द को उनके 65वें अवतरण दिवस पर आल इंडिया मीडिया एसोशिएशन, आर्य समाज, आर्य वीर दल पाली द्वारा समाज संस्था का उत्कृष्ट प्रचार प्रसार करने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आर्य वीर दल के संरक्षक धनराज आर्य और अध्यक्ष दिलीप भी उपस्थित थे।