जयपुर। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि राजस्थान की पहचान उसकी रंग-बिरंगी संस्कृति, समृद्ध परंपराओं एवं जीवंत लोकनृत्यों तथा लोक भावनाओं में बसती है। यह नृत्य हमारे प्रदेश की गौरवशाली कला-संस्कृति और नारीशक्ति के उमंग और उत्साह की लय-तालबद्ध लोक अभिव्यक्ति है। दिया कुमारी ने राजस्थान धरोहर प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत एवं राजस्थान पर्यटन आयुक्त रूकमणि रियाड़ की उपस्थिति में पर्यटन भवन में घूमर फेस्टिवल 2025 के पोस्टर का गुरुवार को विमोचन किया।
इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों, बहनों, बेटियों और कला-प्रेमियों को घूमर फेस्टिवल 2025 में राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम स्थल पर आने का आग्रह किया।

